ध्वज है मान देश का, इसकी छवि धूमिल न होने पाये : अभय प्रताप सिंह

0
466
ध्वज है मान देश का
विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘ध्वज है मान देश का, इसकी छवि धूमिल न होने पाये’’ इसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्र व न्याय पंचायतवार पर्यवेक्षण तथा नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं।
अभय प्रताप सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम काशीपुर क्षेत्र, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज के लिए तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा सहायक नगर आयुक्त फईम खां को वार्ड नम्बर 1 से 20 तक के लिए व सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल को वार्ड नम्बर 21 से 40 तक के लिए, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज के लिए अधिशासी अधिकारी यशवीर सिंह राठी को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड क्षेत्र के लिए खण्ड विकास अधिकारी सीआर आर्य को पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किया गया है।
उन्होंने नोडल अधिकारियों की तैनाती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहायक खण्ड विकास अधिकारी आरसी नैनवाल को कुण्डेश्वरी क्षेत्र, नायब तहसीलदार भुवन चन्द्र को बांसखेड़ा खुर्द क्षेत्र, नायब तहसीलदार राकेश चन्द्र को खड़गपुर-देवीपुरा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ ही सम्बन्धित नोडल क्षेत्रों के लिए तीन-तीन अधिकारियों की टीमों का भी गठन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, राजस्व उप निरीक्षक व एक-एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को शामिल किया गया है।