spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज से शुभारंभ, ये सब होगा खास…

International Yoga Festival: तीर्थनगरी ऋषिकेश में हर साल की भांति इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज से शुभारंभ हो रहा है। 1 से 7 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में योग की जहां बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा, वहीं मन की शांति और स्वस्थ शरीर का अनोखा अनुभव भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही यहां आने वाले योग साधक नृत्य, संगीत के साथ-साथ योग के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा का लुत्फ भी उठा सकेंगे। हर साल की भांति इस साल भी सात दिवसीय महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज होगी।

एक मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित कई अन्य अतिथियों की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार  मुख्यमंत्री दिनांक 01 मार्च, 2023 को 15:45 बजे गैलापार हैलीपैड काठगोदाम नैनीताल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 16:50 बजे पूर्णानंद इण्टर कॉलेज मैदान ऋषिकेश टिहरी पहुंचकर पहुंचेंगे, जहां से समय 16:55 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 17:00 बजे कार्यक्रम स्थल गंगा रिजार्ट के निकट योग भरत घाट ऋषिकेश पहुंचकर अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। समय 19:30 बजे वहां से कार द्वारा  मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा वहीं गंगा आरती यहां आए योग साधकों को आकर्षित करेगी। इस भव्य कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक सप्ताह तक उत्सव का माहौल बन जाएगा। विशिष्ट योगाचार्यों में पदमश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूूषण  व पद्मश्री रजनीकांत हिस्सा ले रहे हैं। वहीं ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, रमामणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधक योग की बारीकियों को सीख सकेंगे। योग साधकों के लिए सात दिन की दिनचर्या तय रहेगी और अलग-अलग विषयों पर साधकों को प्रशिक्षिण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जायेगें। इसके साथ ही ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा।

भारत योग के माध्यम से विश्व को शांति का संदेश दे रहा है। इसलिए इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में दुनिया भर से लोग योग की बारीकियां सीखने के लिए आते हैं। वैसे भी योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश के नैसर्गिक सुंदरता भी ऐसी है लोग खुद बखुद यहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए आ जाते हैं। लेकिन महोत्सव के कारण लोग और भी आकर्षित हो जाते हैं कि यहां के घूमने के बहाने योग की साधना भी हो जाएगी। यानी यहां आकर प्रकृति के साथ साक्षात्कार तो होगा ही, साथ ही योग साधना के जरिए ईश्वर से भी साक्षात्कार का अनुभव प्राप्त होगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles