विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू की अंतिम यात्रा आज सांय 4 बजे से शुरु होगी। बता दें कि दिनांक 2.12.2024 को उनका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था जिसमें वे घायल हो गये थे, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अपोलों अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां कल 29 दिसंबर 2024 को उनकी मृत्यु हो गई।
बता दें कि विकास शर्मा खुट्टू उत्तर भारत की एतिहासिक मां मंसा देवी शोभायात्रा के प्रमुख थे एवं स्थानीय श्मशान घाट के प्रबंधक भी थे।