जसपुर (महानाद) : पुलिस ने ईंट भट्टे पर हुई चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 02.12.2023 को लोकेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता हरपाल सिंह ग्राम बहेड़ी, उमरपुर, धर्मपुर, जसपुर स्थित फाईव स्टार ईंट भट्टे पर चौकीदारी का कार्य करते थे। 1 दिसंबर को ईंट भट्टा स्वामी शहजाद ने उसे फोन परसूचना दी कि तुम्हारे पिता का शव मिट्टी में दबा मिला है। आखिरी बार उन्हें अंगदपुर, जसपुर निवासी सतीश उर्फ कलुवा पुत्र बाबू राम के साथ शराब पीते देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरु कर दी।
बता दें कि उपरोक्त घटना के अनावरण के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर एसपी अभय सिंह द्वारा पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए नामजद अभियुक्त सतीश को ठाकुरद्वारा रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल आशुतोष सिंह ने जानकारी दी की पूछताछ के दौरान सतीश ने बताया कि वह हरपाल सिंह को पिछले 20-25 सालों से जानता था। दोनों ईंट भट्टे पर साथ में काम करते थे और दोनों गहरे दोस्त थे तथा रोज साथ बैठकर शराब पीते थे। दिनांक 30.11.2023 को भी दोनों ने एक साथ शराब पी। शराब पीते-पीते दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सतीश ने ईंट व लिपटिस के डन्डे से हरपाल सिंह पर वार किया जिससे हरपाल सिंह गिर गया। पहले सतीश ने हरपाल सिंह को जगाने की कोशिश की लेकिन जब सतीश को लगा की हरपाल मर गया है तो डर के कारण उसने फावड़े से गड्डा खोदकर हरपाल सिंह को मिट्टी में दबा दिया ओर मौके से भाग गया। सतीश की निशानदेही पर घटनास्थल से लिपटिस का डन्डा, एक अदद ईंट, एक फावड़ा बरामद कर मुकदमें में धारा 201 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।