धोखे का अंजाम : आपस में मिल गई दो बीबीयां और 15 लाख देकर करवा दी पति की हत्या

0
875

दिल्ली (महानाद) : पुलिस ने डीटीसी ड्राइवर की हत्या का खुलासा कर दिया है। ड्राइवर की हत्या उसकी दो बीबीयों ने मिलकर करवाई थी।

बता दें कि विगत 6 जुलाई 2022 को पुलिस को सूचना मिली कि डीटीसी ड्राइवर संजीव कुमार का एक्सीडेंट हो गया है। उसके साथ उसकी बेटी और उसकी बीवी भी मौजूद थी। उसकी बीवी गीता उर्फ नजमा ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी लेने जा रही थी, इसी दौरान एक्सीडेंट हुआ और उसके पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि संजीव कुमार को एक गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई थी। जिससे पुलिस को नजमा पर शक हुआ। जब पुलिस ने त्रनजमा से सख्ती से पूछताछ की तो नजमा पुलिस को गुमराह करती रही कि डीटीसी के वर्कर्स ने उसके पति संजीव कुमार को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने डीटीसी के ड्राइवरों और वर्करों से कई बार पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने नजमा के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसने मोबाइल फोन से एक फोटो डिलीट की थी। यह फोटो एक बाइक की थी। इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो नजमा ने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि उसने और संजीव की पहली बीवी ने मिलकर 15 लाख रुपये की सुपारी देकर इकबाल और नईम नाम के दो शूटर हायर किए थे। 6 जुलाई को नजमा, उसकी बेटी और संजीव कुमार बाइक से सब्जी लेने के लिए निकले , जहां आरोपी पहले से संजीव का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी।

नजमा ने बताया कि संजीव का व्यवहार उसके प्रति बेहद खराब था। फिर उसे पता चला कि संजीव पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह उसकी पहली बीबी से मिली। दोनों ने कहा कि संजीव उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है, इसलिए उसे मरवा देते हैं। जिसके बाद 15 लाख रुपये में सुपारी किलर हायर कर संजीव की हत्या करवा दी गई।

पुलिस ने आरोपी नजमा उर्फ गीता देवी और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शूटर्स की तलाश की जा रही है।