चल पड़ा डिजिटल अरेस्ट करने का गोरखधंधा, महिला से ठगे 10 लाख 50 हजार

6
722

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : ठगों ने अब लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनकी गाढ़ी कमाई ठगने का गोरखधंधा शुरु कर दिया है। साइबर ठगों ने डालनवाला क्षेत्र निवासी एक महिला से उसके कूरियर को अवैध बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये एंठ लिये। साइबर ठगों ने क्राइम ब्रंाच के अधिकारी बन कर वीडियो कॉल पर जोड़ने के बाद 30 घंटे तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर पूछताछ की, इस दौरान महिला अपने घर में रही और मामले को सुलझाने के के लिए उसने ठगों के खाते में लाखों रुपए की धनराशि ट्रांसफर कर दी।

मॉडल कॉलोनी, डालनवाला, देहरादून निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 जुलाई को उनके पास एक कॉल आई। फोनकर्ता ने बताया कि उनका एक अवैध कूरियर थाईलैंड जा रहा था, जिसे रोक दिया गया है। फोन करने वाले ने उससे कहा कि उनका फोन मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद महिला को स्काइप वीडियो कॉल के माध्यम से कुछ लोगों से जोड़ा गया और महिला से वीडियो कॉल पर 30 घंटे तक पूछताछ की गई।

महिला ने बताया कि जो व्यक्ति बात कर रहा था, उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और सही-सही जानकारी न देने पर उसे मुंबई क्राइम ब्रांच बुलाने की धमकी दी जा रही थी। फोनकर्ता ने उससे कहा कि उनके सारे दस्तावेज क्राइम ब्रांच भेजे जा रहे हैं। इस पर महिला इतनी लंबी पूछताछ से परेशान हो गई। कुछ देर बाद महिला के पास फिर से वीडियो कॉल आया और एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें बचाने के लिए सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए उसे 10 लाख 50 हजार रुपए देने होंगे। महिला डर गई और उसने रकम इकट्ठा कर उस व्यक्ति के बताए हुए बैंक खाते में जमा करवा दी। उसके बाद उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here