गरीबी दूर करने को बेचने लगी स्मैक, चढ़ गई पुलिस के हत्थे, बेटा हुआ फरार

0
1196

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने जसपुर क्षेत्र में 20.45 ग्राम स्मैक बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ काशीपुर वीर सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जसपुर अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.08.2022 को थाना जसपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम नारायणपुर में बाला पत्नी रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर, जसपुर के कब्जे 20.45 ग्राम अवैध स्मैक व 12,180 रुपये स्मैक बिक्री के बरामद हुए हैं, मौके से अभियुक्ता का पुत्र मोहित कुमार बाइक सं. यूके 18एम-8746 छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया।

पूछताछ के दौरान बाला ने बताया गया कि हम गरीब हैं। किसी ने स्मैक बेचने की राय दी। जब मैंने एक दो बार स्मैक बेची तो अच्छी कमाई होने लगी। तब से ही स्मैक बेचनी शुरू कर दी। उसने बताया कि उसका बेटा मोहित ठाकुरद्वारा से स्मैक लेकर आता है और घर पर इलेक्ट्रॉनिक पॉकेट तराजू से स्मैक को तोल कर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया (बिड) बनाकर 300 रुपये प्रति बिड के हिसाब से बेचते हैं।

स्मैक की बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर सं. 291/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाला पंजीकृत कर महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।