हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने अपहरण, हत्या और फिरौती के खेल का खुलासा करते हुए एक टेलर को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि होटल संचालक नसीर के दामाद के फोन पर एक घंटी बजी, स्क्रीन पर नंबर तो उसके बेटे अनवर का था पर फोन के पीछे की आवाज सुनकर अचानक घरवालों के हलक का पानी सूख गया। फोन के पीछे की वो आवाज थी ‘तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। जल्द 25 लाख रुपये की व्यवस्था करो, नहीं तो समझो बेटा गया हाथ से, और हाँ पुलिस को इक्तिला किया तो अंजाम और बुरा समझो।’
बेटे के अपहरण की खबर लगते ही नसीर ने थाना कलियर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। अपहरण की खबर मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल पुलिस की कईं टीमें गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर एक के बाद एक पुलिस की गाड़ियाँ दौड़ने लगी, कुछ टीमें डिजिटल एविडेंस खंगाल रही थी तो कुछ मैनुअल पुलिसिंग से गुत्थी सुलझाने का प्रयास करने लगी। इसी बीच पुलिस की जांच में शक की सुई अपहृत के पिता के यहां बतौर किराएदार टेलर का काम कर रहे अमजद और उसके घनिष्ठ मित्र फरमान पर आकर रुकी।

जांच में पता चला कि अमजद जो कई वर्षों से टेलर का काम कर रहा था और अपने फ्री टाइम में ‘क्राइम पेट्रोल’ देखने का शौक रखता था। यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखते-देखते न जाने कब उसने अपने मन में इतना बड़ा क्राइम सीन तैयार कर लिया और रुपयों के लालच में ‘जिस थाली में खाया उसी में छेद’ का जीता जागता उदाहरण बन अमजद ने अपहरण करने, फिरौती मांगने और पुलिस की निगाहों से बचने के तौर-तरीकों की कई वीडियो देख कर प्लान बनाया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि योजना के मुताबिक अमजद ने अनवर को अपनी दुकान पर बुलाया और अपने साथी फरमान की मदद से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर बॉडी को प्लास्टिक के कट्टे में डाल उस कट्टे को बाइक की टंकी पर रख फरमान लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकला, लेकिन कुछ दूर जाकर ही उसकी बाइक का टायर पंक्चर हो गया। फोन कॉल पर टायर पंचर की खबर मिलने पर अमजद बिना देरी के किराए का ई-रिक्शा खुद चलाकर मौके पर पहुंचा। इसके बाद दोनों ने डेडबॉडी को ई-रिक्शा में रखा और सुमन नगर के पास पहुंचकर लाश को नहर में डाल दिया।
बॉडी को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी कलियर मेला घूमने निकल गए और मेला घूमने के बाद मृतक के मोबाइल से उसके जीजा को फोन कर 25 लाख रुपये की फिरौती की माँग की और मोबाइल ऑफ कर दिया। अगले दिन आरोपी ने मृतक के जीजा को कॉल कर फिल्मी स्टाइल में फिरौती की रकम लेकर आने को पहले पतंजलि फ्लाई ओवर पर बुलाया और खुद रैकी करने पतंजलि फ्लाई ओवर के पास पहुँच गया। मृतक के जीजा को न आता देख कुछ देर बाद मृतक के जीजा के मोबाइल पर मैसेज कर भगवानपुर फ्लाई ओवर के पास मिलने बुलाया लेकिन आरोपी खुद नहीं गया और मोबाइल ऑफ कर अपने घर चला गया।
फिलहाल अपहरण हत्या और फिरौती के दोनों आरोपी दोस्त पुलिस की हिरासत में हैं और जेल जाने को तैयार हैं। टेलर की सिलाई अब जेल में होगी …



black jack boots
References:
https://www.mathelounge.de/user/callwatch64
antique slot machines
References:
https://trade-britanica.trade/wiki/Casino_de_Paris_Wikipedia
online casino paypal
References:
http://hslife.deegao.com.cn/home.php?mod=space&uid=724130
silverton casino las vegas
References:
http://qa.doujiju.com/index.php?qa=user&qa_1=satincurler92