उत्तराखंड शासन ने इस अधिकारी को दी बड़ी जिम्मेदारी…

0
296

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने बीएसएफ से उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि उन्पें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में भी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड आने वाले राजकुमार नेगी को आरटीसी की जिम्मेदारी दे दी गई है।  उधर इस जिम्मेदारी को दिए जाने के बाद अब उन्हें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में भी अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

बताया जा रहा है कि राजकुमार नेगी को उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लाए जाने के बाद एटीसी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन शासन को अब कुछ घंटों में अपने आदेश को बदलना पड़ा और अब उन्हें डीआईजी आईटीसी ट्रेनिंग मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि  उत्तराखंड के ही रहने वाले राजकुमार नेगी ने विशेष कारणों से राज्य में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था। उत्तराखंड आने से पहले राजकुमार नेगी बीएसएफ में कमांडेंट के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here