विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : टांडा चौकी पुलिस ने जसपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह यहां स्मैक बेचने आया था।
एसआई सुनील सुतेड़ी ने बताया कि वे हे. कां. दीपक कुमार व कां. हरीश के साथ गश्त कर रहे थे। वे मुरादाबाद रोड से टाण्डा तिराहा होते हुए चौकी टाण्डा उज्जैन से अलीगंज रोड होते हुए ढकिया गुलाबो तिराहे से ढकिया रोड होते हुए ढकिया गुलाबो रोड स्थित मजार के पास पहुंचे तो वहां उन्हें एसआई हेम तिवारी, गणेश पाण्डेय व हे.कां. प्रमोद कुमार मिले। जिसके बाद पुलिस टीम ढकिया-रायपुर रोड पर स्थित फ्लाई ओवर के नीचे बॉर्डर पर दिल्ली में घटित बम ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों के आदेशों के क्रम में आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैंकिग करने लगे।


एसआई सुतेड़ी ने बताया कि पुलिस टीम को रायपुर की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से आता दिखाई दिया, जिसको रुकने का ईशारा किया तो वह मोटर साईकिल को वापस पीछे की तरफ मोड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगा और हड़बड़ी में मोटर साईकिल सहित गिर गया और पैदल भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मंहेद्र कुमार (27 वर्ष) पुत्र राम पाल सिंह निवासी ध्याननगर, जसपुर बताया।
एसआई सुतेड़ी ने बताया कि महेंद्र ने अपनी मुठ्ठी में एक पन्नी के अन्दर भूरे रंग का पाउडरनुमा पदार्थ पकड़ रखा था। उसने बताया कि यह स्मैक है। स्मैक का वजन 33.44 ग्राम है। वह अपनी सास के साथ मिलकर स्मैक बेचने का काम करता है। यह स्मैक वह अपनी सास उर्मिला पत्नी विजय सिंह निवासी बिजली घर के पास, नई बस्ती, जसपुर से लेकर आया है। उसकी सास यह स्मैक फरजाना निवासी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद से लेकर आई थी।
बरामदगी के आधार पर महेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 60, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
kashipur_city | kashipur_news | jaspur_news








https://shorturl.fm/cwuf4