ग्राहक बनकर आये युवकों ने बेरहमी से कर दी टेलर की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट

0
1143

उदयपुर (महानाद) : आज मंगलवार को शहर के धान मंडी क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट इलाके में दिनदहाड़े एक टेलर की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार टेलर ने भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी। दिदहाड़े हुई टेलर की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत कामाहौल पैदा हो गया। भारी संख्या में व्यापारी मौके पर एकत्र हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टेलर के शव को कब्जे में लेकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

अता दें कि मालदास स्ट्रीट क्षेत्रे में कुछ युवक ग्राहक बनकर आये और सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की धारदार हथियार से वार कर दिनदहाड़े उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक कन्हैया लाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी जिसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे। धमकियों से परेशान कन्हैया ने पिछले दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे ही उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर दुकान में घुसे और नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। टेलर ने कुछ दिन पहले ही समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।

इस निर्मम हत्याकांड के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है। घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया हैं, जिसमें युवक निर्मम तरीके से टेलर की हत्या करते हुए और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी देते नजर आ रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एसपी उदयपुर मनोज चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।