spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

खड़कपुर देवीपुरा के स्कूल में चोरी, प्रधानाचार्य ने पार्षद संग मिलकर पकड़े चोर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल दिनांक 3 जनवरी 2026 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर के प्रधानाध्यापक नारायण सिंह पुत्र बुध सिंह वार्ड नं. 9 के पार्षद अभिषेक कुमार वर्धन एवं सहायक अध्यापक नन्दराम सिंह व वेदप्रकाश के साथ चोरी के 3 आरोपियों को चोरी के माले के साथ पकड़कर आईटीआई थाने पहुंचे और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रधानाध्यापक नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें दिनांक 2.1.2026 की सायं को बच्चों के द्वारा सूचना मिली की विद्यालय की रसोई का दरवाजा टूटा पड़ा है। जिस पर उन्होंने दिनांक 03.01.2026 की सुबह 7.30 बजे इसकी सूचना अपने विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक नन्दराम सिंह, वेदप्रकाश व खड़कपुर देवीपुरा के पार्षद अभिषेक कुमार वर्धन को दी। इसके बाद खरों ने विद्यालय में जाकर देखा तो पता चला कि 84 थाली गोल स्टील की, 1 प्रेशर कुकर, एक भगोना बड़ा, 2 भगोने के ढक्कन, एक गैस सिलेन्डर, 2 अदद गैस चूल्हे तथा दो बाल्टी चोरी हो गये थे।

नारायण सिंह ने बताया कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की उपरोक्त सामान को चन्द्रपाल सिंह पुत्र सोनाथ सिंह निवासी केहरीपुर, थाना रेहड़, जिला बिजनौर हाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर द्वारा अपने घर में छुपाया गया है। इस सूचना पर वह पार्षद के साथ चन्द्रपाल के घर पर गये तो वहाँ पर अन्य दो व्यक्ति दिनेश कुमार पुत्र बाबू राम निवासी खड़कपुर देवीपुरा तथा एक नाबालिग मौजूद मिले, उन तीनों के द्वारा उनके विद्यालय से चोरी किये गये बर्तनो को हरे रंग के कटर से काटकर ठिकाने लगाया जा रहा था।

नारायण सिंह ने बताया कि इसके बाद उपरोक्त तीनों चोरों को सहायक अध्यापक नन्दराम सिंह तथा वेदप्रकाश व पार्षद अभिषेक कुमार वर्धन तथा अन्य लोगों की सहायता से पकड़कर चोरी गये सामान को छोटे हाथी में रखकर कानूनी कार्यवाही हेतु थाने लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305ए, 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles