काशीपुर : हुंडई शोरूम में हुई चोरी का खुलासा, मध्य प्रदेश के तीन चोर गिरफ्तार

0
681

विकास अग्रवाल
काशीपुर : पुलिस ने हुंडई शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह के मध्य प्रदेश निवासी 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

 

मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दिनांक 06-10-2024 को थाना आईटीआई में 112 के माध्यम से सूचना मिली कि बिंदल एन्टरप्राइजेज प्रा. लि. (बिन्दल हुण्डई) जैतपुर घोसी, बाजपुर रोड, काशीपुर में 05/06-10-2024 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले से काफी मात्रा में कैश चोरी कर लिया है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा शोरूम की बाउण्ड्री वॉल की कंटीली तारों को काटकर, शोरूम की छत की ममटी में लगी लोहे की जाली और ग्रिल की सरिया काटकर जीने के रास्ते शोरूम में घुसकर कैश के गल्ले में रखे 5,93,500 रुपये चोरी कर लिये हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में शोरूम के सेल्स मैनेजर दिलबाग सिंह पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह निवासी अम्बिका आवास, प्रकाश सिटी के पीछे, खड़कपुर देवीपुरा, थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर की तहरीर पर थाना आईटीआई मेधारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत हुंडई कार शोरूम में हुई उक्त चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आदेशित किया गया व एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उक्त आदेश-निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए मुरादाबाद में अज्ञात चोरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। उक्त घटना को कारित करने वाले अज्ञात चोरों के सम्बन्ध में मुखबिर तंत्र को मामूर किया गया तो मुखबिर ने बताया कि ये मध्य प्रदेश का गैंग है जो बड़े-बड़े कार शोरूम में चोरी करते हैं । इन्होंने पहले भी देहरादून में कई कार शोरूम में चोरी की है।

दिनांक 12-10-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हुंडई कार शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर फिर से काशीपुर में किसी कार शोरूम में चोरी करने आये हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर कि सूचना पर महिन्द्रा शोरुम के पीछे झाड़ियों के पास रेकी करने के लिए छिपे तीन व्यक्तियों जिनका नाम क्रमशः (1) मेवालाल मोहिते (32 वर्ष) पुत्र घिसीलाल निवासी चम्पानगर, दुगवाड़ा, निकट सरकारी स्कूल, थाना धनगाँव, जिला खण्डवा, (म0प्र0) (2) रवि जाधव (26 वर्ष) पुत्र अनोखे जाधव निवासी सुखपुरी, सुन्दर नगर, निकट हनुमान मंदिर, थाना साहपुर, जिला बुरहानपुर (म0प्र0) व (3) गोविन्द चौहान (24 वर्ष) पुत्र गजेन्द्र चौहान निवासी न्यू अम्बेडकर नगर, निकट हनुमान मंदिर, कोलार रोड, थाना कोलार, जिला भोपाल (म0प्र0) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना आईटीआई क्षेत्र में हुंडई कार शोरूम में हुयी चोरी से सम्बन्धित 3,79,000 रुपये नकद तथा चोरी में प्रयुक्त आलानकब व अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण कोश्यारी, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, अनिल उपाध्याय, कां. नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी, गिरीश विद्यार्थी तथा एसपीओ अमित सिजवाली शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here