हल्द्वानी (महानाद) : चोरों ने पड़ोसी की दुकान के अंदर से दीवार काटकर ज्वैलर्स के यहां एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी कर ली। ज्वैलर्स ने पड़ोसी दुकानदार पर चोरी करवाने का शक जताया है।
इको टाउन, हल्द्वानी निवासी नवनीत शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र हरितवाल ने मुखानी थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ज्वैलरी की दुकान राधिका ज्वैलर्स के नाम से कुसुम खेड़ा में स्थित है। शुक्रवार दिनांक 19-12-2025 की रात्रि तकरीबन 8.00 बजे उनके पुत्र रजत शर्मा द्वारा दूकान बन्द की गई थी, आज रविवार दिनांक 21-12-2025 को रजत शर्मा प्रातः 10.30 बजे दुकान खोलने आया तो पता चला कि हमारे पड़ोसी की दूकान के अन्दर की तरफ से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवार तोड़ कर चोरी कर ली गई है। नवनीत शर्मा ने शंका जताई कि पड़ोसी दुकानदार की भी इस चोरी में कहीं न कहीं संलिप्तता हो सकती है।
नवनीत शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा आंकलन करने पर लगभग 20-25 किलो चांदी के आभूषण, 300-400 ग्राम स्वर्ण आभूषण व 20-25 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये गये हैं। उन्होंने कानूनी कार्यवाही कर उनका माल जेवरात बरामद कराने की मांग की है।
नवनीत शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई वीरेन्द्र चन्द्र के हवाले की गई है।
haldwani_news



QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Link QQ88
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88 COM
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88