घर भेजने के लिए नहीं बच रहे थे पैसे तो हुआ लापता, परिजनों की गुहार पर उत्तराखंड पुलिस ने की सकुशल बरामदगी

0
609
घर भेजने के लिए नहीं बच रहे थे पैसे तो हुआ लापता

हल्द्वानी (महानाद) : कोतवाली हल्द्वानी के चौकी राजपुरा क्षेत्र से विगत एक वर्ष से अधिक समय से गायब व्यक्ति कपिंद्र पुत्र वीर सिंह, निवासी राजपुरा हल्द्वानी जो अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकला गया था कि वह नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रहा है परंतु कुछ समय पश्चात कपिंद्र का अपने घरवालों से संपर्क टूट गया। जिसकी तलाश परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी। फिर भी कपिंद्र का कोई पता ना चला। लिहाजा कपिंद्र के पिता द्वारा अपनी अंतिम उम्मीद लेकर चौकी राजपुरा हल्द्वानी में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

उपरोक्त गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में चौकी प्रभारी राजपुरा, उप निरीक्षक दिनेश जोशी द्वारा प्रयास जारी रखते हुए गुमशुदा कपींद्र की पुरानी बैंक पासबुक को चेक कर संबंधित बैंक से पैन कार्ड के जरिए केवाईसी अपडेट कराया गया तो उसमें रुपयों का ट्रांजेक्शन होना पाया गया जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमेटो से हो रहा था। जिस पर चौकी प्रभारी राजपुरा द्वारा तत्काल जोमैटो ऑफिस से संपर्क कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी की गई तथा जनपद की सर्विलांस टीम के माध्यम से गुमशुदा के मोबाइल नंबर की वर्तमान लोकेशन के आधार पर दिनांक 08.08.2022 को गुमशुदा कपिंद्र को गुड़गांव, हरियाणा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस द्वारा जब कपिंद्र से उसके गुमशुदा होने का कारण पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा है। बेरोजगारी के कारण जब वह अपने परिजनों के लिए आर्थिक रूप से कुछ नहीं कर पा रहा था तो वह नौकरी की तलाश में दिल्ली चला गया और जब वहां भी अल्प वेतन पर परिजनों के लिए कोई भी सेविंग नहीं कर पा रहा था तो उसने मजबूरन अपने परिवार से संपर्क छोड़ दिया। फिलहाल अब वह अपने परिजनों से मिलकर बेहद खुश है। गुमशुदा कपिंद्र के सकुशल मिलने पर उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चे एवं पिताजी चेहरों पर भी खुशी की झलक साफ देखी जा सकती है।