जसपुर : राइस मिल से धान चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गये चोर, किया पुलिस के हवाले

1
859
सांकेतिक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : राइस मिल मालिक ने दो चोरों को धान चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ कर पुलिसके हवाले कर दिया।

ग्राम राजपुर, जसपुर निवासी तसलीम अहमद पुत्र सद्दीक अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ग्राम ग्राम किशनपुर में संगम राइस मिल है। वह दिनांक-06/01/2024 की रात्रि के लगभग 1 बजे अपने भतीजों दिलशाद, इरशाद, इस्तकार और अपने बेटे शमीम के साथ अपनी राईस मिल में था तभी 2 व्यक्ति उसकी राइस मिल से मोटर साईकिल के बीच में धान की 2 बोरी रखकर चोरी कर ले जा रहे थे, जिनका बजन लगभग 80 किलो होगा। जिस पर उन्होंने अपने बेटे और भतीजों के साथ मिलकर उनको राइस मिल के गेट के पास पकड लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम सुनील कुमार (32 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह तथा दीपक कुमार (26 वर्ष) पुत्र तुंगल सिंह निवासीगण ग्राम पूरनपुर, जसपुर बताया।

पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here