काशीपुर : श्मशान घाट में एक बार फिर चोरों ने बोला धावा

0
1204

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चोरों ने नगर के मुख्य श्मशान घाट को एक बार फिर से अपना निशाना बनाया है। रात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने श्मशान घाट स्थित काली मंदिर की गुल्लक, काली मंदिर के पीछे स्थित बारादरी में रखे गुल्लक को तोड़कर उसमें रखें दान के पैसे चोरी कर लिये। चोर बरामदे में लगे 4 पंखें भी चोरी कर ले गये। वहीं श्मशान घाट परिसर में रखे गैस वैल्डिंग में काम आने वाले सिलेंडर को भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन भारी होने के कारण वे उसे ले जा नहीं सके।

श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया कि श्मशान घाट में अब तक यह चोरी की चौथी घटना है। हर बार पुलिस को चोरी की सूचना दी जाती है। लेकिन चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं लगातार हो रही चोरियों के कारण श्मशान घाट के कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त है कि किसी दिन उनके साथ भी कोई बुरा हादसा हो सकता है।

खुट्टू ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है।