काशीपुर : प्रकाश रेजीडेंसी में घुसे चोर, रि. इंजीनियर के घर पर साफ किया हाथ

0
1962

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अब गेट बंद और गार्ड की सुरक्षा में रहने वाली कालोनिया भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। नगर की पॉश कॉलोनी में शुमार मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजिडेंसी में बीती रात अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब गृह स्वामी दम्पत्ति घर पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश फाख्ता हो गए। घर की अलमारियां खुली हुई थी, जबकि सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने इस दौरान नकदी व चांदी के सिक्कों सहित लाखों की चोरी कर डाली।

बता दें कि मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी में मेन रोड पर ही रिटायर्ड इंजीनियर कुंदन सिंह बंगारी रहते हैं। बीती रात्रि वे रामनगर रोड पर देवस्थली कालोनी निवासी अपनी बेटी के घर गए थे और रात्रि में वहीं रुक गए। सुबह जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने घर के ताले टूटे हुए देखे। घर के अंदर जाने पर सभी कमरों का समान बिखरा हुआ पड़ा था, जबकि अलमारी के ताले टूटे दिखे।

कुंदन सिंह बंगारी ने बताया कि चोर उनके यहां रखी लगभग ढाई-तीन लाख की नकदी, चांदी के सिक्के सहित कई अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए है।

आपको बता दें कि प्रकाश रेजीडेंसी एक गेटेड कॉलोनी है। जिसमें हर समय गार्ड तैनात रहते हैं और कॉलोनी में आने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री भी करते हैं। बावजूद इसके कॉलोनी में चोरी हो जाना आश्चर्य का विषय है।