रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : 64 बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा के समर्थन में सुल्तानपुर पट्टी में डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता 14 फरवरी को ‘झाड़ू’ चुनाव निशान वाला बटन दबाकर, कांग्रेस-भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।
मोहनिया ने कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण का उद्देश्य जनसरोकार के हर मुद्दे को प्राथमिकता देना था। लेकिन कांग्रेस और भाजपा की भ्रष्ट सरकारों ने लूट खसोट की ऐसी चक्की चलाई कि उसमें एक आम आदमी और उसकी जरूरतें पिस कर रह गई। कांग्रेस व भाजपा दोनों ने मिलकर देवभूमि उत्तराखण्ड को दोनों हाथों से लूटने का कार्य किया। उन्होंने मतदाताओं को आम आदमी पार्टी के गारंटी पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुराने बिजली बिल माफ, किसानों को मुफ्त बिजली, किसानों के पुराने कर्ज माफ, हर साल 10 लाख नौकरी, युवाओं को प्रतिमाह 5 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता, हर महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। साथ ही बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।
मोहनिया ने मतदाताओं से एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देने का अनुरोध किया।