निकाय चुनाव में इस बार होगा कांग्रेस का दबदबा : हरीश रावत

0
364

काशीपुर (महानाद) : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज काशीपुर के मौहल्ला रहमखानी स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट के आवास पर पहुंच कर उनकी पत्नी मधु सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की।

इसके उपरांत हरीश रावत गांधी आश्रम रोड स्थित कांग्रेस के नवचेतना भवन में पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से ही निकाय चुनाव को लेकर पूर्ण तरीके से तैयार हैं। इस बार प्रदेश में निकाय चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिसको लेकर भाजपा में अभी से ही बौखलाहट नजर आने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है।

हरीश रावत ने कहा कि 2027 के चुनाव में इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी और चारों ओर कांग्रेस ही कांग्रेस नजर आएगी। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि निकाय चुनाव को लेकर नगर का हर एक कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट गया है।

इस मौके पर मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, मीनू गुप्ता, संदीप सहगल, रोशनी बेगम, इंदु मान, अब्दुल कादिर, मिथुन बेदी, रवि ढींगरा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here