संभल जायें लव जेहाद का दुस्साहस करने वाले, वरना समझायेंगे उन्हीं की भाषा में : गगन कांबोज

0
520

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : युवा हिन्दूवादी नेता गगन कांबोज ने कहा है कि उत्तराखंड देवभूमि है, इसलिए यहां लव जेहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लव जेहाद का दुस्साहस करने वालों को संभल जाना चाहिए वरना वे जिस भाषा में समझेंगे उन्हें उन्हीं की भाषा में समझाया जाएगा।

गगन कांबोज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इन लव जेहादियों के हौसले कितने खतरनाक हो गए हैं कि इस शहर की एक बेटी को बहला फुसला कर जम्मू कश्मीर तक ले गये। अतः क्षेत्र के सभी सनातनी परिवारों से विनम्र निवेदन है कि वह अपनी बेटियों का ध्यान रखें।

कांबोज ने कहा कि लव जेहादियों को कौन सी पार्टी संरक्षण देती है यह किसी से छिपा नहीं है, इसलिए सनातनी परिवारों को उस राजनीतिक पार्टी से भी सावधान हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ काशीपुर में भी लव जेहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सनातनी परिवारों से अपील की है कि वह अपनी बहन-बेटियों का ध्यान रखें और वर्ग विशेष के लोगों से सावधान रहें।

गगन ने कहा कि 23 दिसंबर 2024 को गायब हुई सनातनी समाज की बेटी को पुलिस ने 5000 हजार किलोमीटर की परिक्रमा करने के बाद गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है लेकिन इतना ही काफी नहीं है, बल्कि ऐसी कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है कि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here