काशीपुर : हार्डवेयर की दुकान से दिनदहाड़े हजारों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरनी, देखें वीडियो

0
1970

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आज दोपहर जुम्मे की नमाज पढ़ने गए दुकानदार के गल्ले से एक चोरनी हजारों रुपए की रकम चोरी कर अपने साथी के साथ फरार हो गई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस चोरनी की उसके साथी के साथ तलाश में जांच में जुट गई है।

बता दें कि काशीपुर कोतवाली के बांसफोडान पुलिस चौकी के अंतर्गत श्मशान घाट रोड पर गंगेबाबा मंदिर के पास कुमाऊं होम एंड हार्डवेयर के नाम से दुकान है। दुकान के स्वामी नमाज पढ़ने गये हुए थे, तभी एक युवती और एक युवक बाइक पर सवार होकर आए। युवक ने बराबर में दुकान पर पूछा कि दुकानदार कहां गये हैं। वहीं, लड़की दूर खड़ी हो गई और फिर लड़की फुर्ती के साथ दुकान के अंदर घुसी और गल्ले का ताला तोड़ कर पैसे थैले में भरे और युवक के साथ फरार हो गई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरनी की तलाश में जुटी है।