खालसा ढाबे की शिकायत करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी

0
1367

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने 2 युवकों पर खालसा ढाबे की शिकायत करने पर उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

बहल्लापुर, पीपलसाना, रामनगर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र बिशन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पड़ोसी दीपेन्द्र सिंह रावत पुत्र चन्द्र सिंह रावत के साथ दिनांक 19.03.2024 की शाम लगभग 7ः50 मिनट पर गौतम बुक डिपो, प्रतापपुर से फोटोकापी करवाने गया था। जैसे ही वे फोटोकापी करवाकर वापिस घर की तरफ आ रहे थे, तभी प्रतापपुर में वंशी वाले की दुकान के सामने एक सफेद रंग की कार में सतनाम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, कुलजीत सिंह, एवं उसके साथ 8 से 10 लोग बाईक एवं अन्य कार स्विफट डिजायर से आये तथा खालसा ढाबे के स्वामी सतनाम सिंह ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया तथा गाड़ी से उतरते ही सतनाम सिंह एवं उसके साथ आये सभी व्यक्तियो ने उसके व उसके पडोसी के साथ गाली गलौच करनी प्रारम्भ कर दी।

उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि हम तुम लोगों को कई बार चेतावनी दे चुके हैं तथा यह अन्तिम बार चेतावनी दे रहे हैं कि तुम लोग खालसा ढाबा में हो रहे काम को रुकवाते हो और एसडीएम रामनगर एवं तहसीलदार रामनगर के मुखबिर बनकर उनको फोटो एवं वीडियो भी भेजते हो तथा उक्त सभी लोग उनके साथ मार पीट करने लगे। इतने मे शोर सुनकर प्रतापपुर बाजार के लोग और एसएसबी के जवान आ गये जिस पर ये लोग वहां से भाग गये तथा जाते-जाते उक्त सभी लोग उन्हें धमकी देकर गये कि यदि तुम लोगों ने आगे से कोई भी खालसा ढाबा की वीडियो या फोटो एसडीएम को भेजी तो तुम लोगो को जान से मार देंगे और लाश का भी पता नहीं चलने देंगे।

महेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सतनाम सिंह व कुलजीत सिंह के खिलाफ धारा 323, 341, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेंद्र सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here