रामनगर : नहीं थम रहे बाघ के हमले, बाइक सवारों पर झपट्टा मारकर किया घायल

1275
13736

रामनगर (महानाद) : रामनरग क्षेत्र में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब हाथी डंगर क्षेत्र में बाघ ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आम पोखरा रेंज में हाथी डंगर क्षेत्र में चंद्रनगर, मालधन निवासी धर्मेश बाइक से जा रहा था उसके पीछे जितेंद्र प्रसाद बैठा था। वहीं धर्मेश का भाई दूसरी बाइक पर उन लोगों के पीछे आ रहा था कि तभी अचानक बाघ ने धर्मेश की बाइक पर झपट्टा मार कर उन्हें गिरा दिया और घायल कर दिया। वहीं पीछे से बाइक पर आ रहे धर्मेश केभाई ने जोर-जोर से हल्ला मचाया जिससे डर कर बाघा दोनों को छोड़कर भाग गया।

बाघ के हमले से घायल हुए धर्मेश और जितेन्द्र प्रसाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here