प्रयागराज (महानाद) : टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी ने टोल प्लाजा के मैनेजर पर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ महीनों तक रेप करने तथा विरोध पर उसके पति को गोली मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जनवरी 2024 में उसके पति टोल पर ड्यूटी करने गए हुए थे तभी टोल का मैनेजर शैलेश पांडेय आराम करने के बहाने उसके घर पर आया। उस समय वह नहा रही थी, इसी दौरान मैनेजर ने उसका चोरी से वीडियो बना लिया। जब वह नहाकर बाहर आई तो उसने उसे मोबाइल पर उक्त वीडियो दिखाया और उसे धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो, उक्त वीडियो को टोल के पूरे स्टाफ और उसके पति को भेज देगा।


पीड़िता ने आरोप लगाया कि वीडियो के आधार पर मैनेजर उसे ब्लैकमेल कर कई दिनों तक उसका रेप करता रहा। वह पति की डबल शिफ्ट लगवा देता जिससे घर खाली रहे। मैनेजर उसे घर पर तथा अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बंधक बनाता और पिस्टल दिखाकर उसका रेप करता था। अपने पति के मरने के डर के कारण वह उससे कुछ कह नहीं पा रही थी और वह उसकी इसी कमजोरी का फायदा उठाकर उसका शोषण कर रहा था।
महिला ने बताया कि 2023 में उसके पति को मैनेजर की सिफारिश के कारण ही टोल प्लाजा पर नौकरी मिली थी। इसलिए उसका पति मैनेजर को बड़े भाई के जैसा सम्मान देता था। मैनेजर का जहां भी ट्रांसफर होता वह उन्हें भी अपने साथ ले जाता था। ताकि वह हमेशा उसकी पहुंच में बनी रहे। काफी सहने के बाद आखिरकार महिला ने अपने पति को पूरी सच्चाई बता दी। जिसके बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी मैनेजर ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि 2 लाख या 5 लाख रुपए ले लो और एफिडेविट देकर अपना केस वापस लो, नहीं तो तुम्हारे पति को तुम्हारे सामने ही गोली से उड़ा देंगे।
मामले की जानकारी देते हुए बारा एसीपी कुंजलता ने बताया कि पट्टी प्रतापगढ़ निवासी टोल मैनेजर शैलेश पांडेय सहित बृजेश, संतोष दुबे और विकास दुबे पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हंडिया क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।







https://shorturl.fm/QVaiz
https://shorturl.fm/YxU7K
https://shorturl.fm/kzX6L
jackson casino
References:
http://eric1819.com/home.php?mod=space&uid=3118360
crazy slots
References:
http://soumoli.com/home.php?mod=space&uid=1127684
william hill android app
References:
https://ondashboard.win/story.php?title=instant-withdrawal-online-casinos-in-australia-for-2025-5
gqmv1j