बाजपुर (महानाद) : 2 व्यक्ति एक स्विफ्ट डिजायर कार को टैक्सी में बुक करके ले गये और ड्राइवर को बेहोश कर कार और मोबाइल लूट कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हरलालपुर, दोराहा, थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी रोहताश पुत्र कुँवर सैन ने बताया कि वह स्विफ्ट डिजायर कार का स्वामी है। दिनांक 7.10.2024 की की सुबह के 10 बजे उसने बाजपुर ब्लॉक के सामने स्थित होटल से दो व्यक्तियों गुरमीत सिंह पुत्र सुखवन्त सिंह निवासी-240, न्यू टैगोर नगर, गली नं. 18, तहसील व जिला लुधियाना, पंजाब व एक अन्य अज्ञात को रुद्रपुर से दिल्ली तक प्रति किलो मीटर 10 रुपये की दर से बुकिंग की थी। वह दोनों व्यक्तियों को अपनी कार में बैठाकर 10.30 बजे बाजपुर से चलकर रुद्रपुर पहुँचा। रुद्रपुर स्थित रसोई भोजनालय में उन्होंने नाश्ता किया।
रोहताश ने बताया कि इसके बाद रामपुर, मुरादाबाद होते हुए 3.30 बजे गजरौला के मोगा ढाबा पहुंचे, वहां गुरमीत व उसके साथी ने भोजन किया तथा उसे भी साथ बैठाकर भोजन कराया। इसके बाद गुरमीत ने उसे पेप्सी की बोतल जिसका ढक्कन पूर्व से खुला था पीने को दी। पेप्सी पीने के बाद उसने कार को दिल्ली रोड पर आगे बढ़ाया। पेप्सी पीने के थोड़ी देर बाद उस पर बेहोशी छाने लगी और वह मूर्छित हो गया।
रोहताश ने बताया कि उसे दिनांक 08.10.2024 की दोपहर में होश आया तो देखा कि वह सदर करनाल थाने में था। उसे बताया गया कि उसे नशे की हालत में रात्रि गश्त वाले पुलिसकर्मी लेकर आये थे। जिस पर उसने उन्हें बताया कि दो लोगउसे बेहोश कर उसयकी कार और मोबाइल लूट कर ले गये हैं। करनाल पुलिस ने उसकी मौखिक सूचना पर कोई कार्यवाही नही की तथा उसे बाजपुर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराने को कहा। तहरीर के आधार पर बाजपुर पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 123/303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किय ागयज्ञ।
लूट की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा एसपी काशीपुर अभय सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा सीओ अन्नराम आर्य तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नरेश चौहान के निर्देशन में पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा टोल टैक्स तथा अन्य लगभग 150-200 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सर्विलांस की मदद से व मैनुअल पुलिसिंग द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा अदि राज्यों में अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी की।
दिनांक 20.10.2024 को डेरा बासी में मुखबिर खास ने बताया कि आप जो जिस सीसीटीवी फुटेज दिखा रहे हैं इसमें से एक व्यक्ति विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा है। जो बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 2 अपार्टमेन्ट में रहता है और कुरुक्षेत्र का रहने वाला है तथा पहले भी गाड़ी चोरी में कई बार जेल गया है। अभी दो-तीन दिन पहले वह एक अन्य व्यक्ति के साथ एक एचपी नम्बर की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार मे घूम रहा था।
मुखबिर ने बताया कि विमल वर्मा स्विफ्ट डिजायर कार से यमुनानगर की ओर जाने की बात कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/10/2024 को समय 12.30 बजे बरवाला रोड़ से यमुनानगर हाईवे पर उक्त संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका गया तो एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया। ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से भाग गया।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम आलमपुर, थाना बहादुरगढ़, जिला पटियाला, पंजाब व भागने वाले का नाम विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा निवासी ज्योति नगर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा हाल निवासी बरवाला रोड पर ब्राईड होम 2, अपार्टमेन्ट, थाना डेराबसी, पंजाब बताया। कार के अन्दर रखे बैग से दो मोबाईल फोन एक आई फोन तथा दूसरा रियलमी मोबाईल फोन बरामद हुए। उक्त पिठ्टू बैग के बारे में पकड़े गये व्यक्ति मलकीत सिंह से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह बैग विमल वर्मा का है, जो भाग गया है। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गई।