काशीपुर : घास मंडी निवासी व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, चली गोली

0
1233

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक पिता ने अपने बेटे पर संपत्ति के लिए गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

घास मंडी निवासी बलदेव राज पुत्र मेवाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र कमल अरोरा प्रकाश रेजीडेंसी में रहता है। वह आये दिन उनसे अवैध रूप से धन व संपत्ति की मांग करता है और अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता है। विगत 18 मार्च को दिन में उनका बेटा कमल अरोरा हाथ में रिवाल्वर लिए उनके घास मंडी स्थित घर पर आ गया। उसे देख उनके दूसरे पुत्र विमल अरोरा ने गेट बंद कर दिया। गेट बंद होने के बाद कमल अरोरा ने हवाई फायरिंग की और जोर-जोर से कहने लगा कि अगर मुझे संपत्ति नहीं दी तो तेरी गोली मारकर हत्या कर दूंगा। कमल अरोरा उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में भी जान से मारने की धमकी दे रहा। पीड़ित ने पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 504/506 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here