दुखद काशीपुर : जसपुर से घर वापिस लौट रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत

0
2521

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रेस्टोरेंट में काम कर मोटर साईकिल से वापिस घर लौट रहे एक युवक की ग्राम मिस्सरवाला के पास मोटर साईकिल के खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जसपुर के एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का कार्य करता था तथा सारे काम निपटाकर देर रात्रि को वापिस अपने घर काशीपुर लौट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार एसआरएस मौल के निकट, मौ. गंज निवासी रोहित कुमार (34) वर्ष पुत्र नरेश कुमार जसपुर में रस्तोगी रेस्टोरेंट में खाना बनानेका कार्य करता था। रोज की भांति वह बृहस्पतिवार की रात्रि के लगभग 11.30 बजे रेस्टोरेंट का काम निपटाकर घर वापिस लौट रहा था कि उसकी मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़कर किनारे बनी पुलिया के पास खाई में गिर गई। आज सुबह एक कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति उधर से गुजर रहा था तो उसने मोटरसाईकिल के नीचे दबे पड़े रोहित को देखा और उसकी जानकारी पास के एक खोखे वाले को दी। जिसके बाइद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त की तो उसकी पहचान रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रोहित के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता पूर्व पोस्टमैन हैं। वह अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here