वसुधैव समिति द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

0
290

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मंगलवार को वसुधैव समिति द्वारा संचालित और आईजीएल काशीपुर द्वारा वित्त पोषित महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में 30 महिलाओं को सिलाई का और 50 लोगों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया।

समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि आईजीएल काशीपुर के सहयोग से वसुधैव समिति ने अभी तक 120 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया है।

कार्यक्रम में नगर निगम काशीपुर की महापौर ऊषा चौधरी, आईजीएल के प्रशासक मधुप मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक आरसी उपाध्याय, वसुधैव की सचिव मीरा सिंह, पार्षद एलम सिंह, राजीव चौहान, प्रभा चौहान, संदीप यादव, सरिता, नेहा सहित सभी लाभान्वित उपस्थित रहे।