spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

तबादले ही तबादले : एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये 21 एसआई के तबादले

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से 21 एसआई के तबादले कर दिये हैं।

एसएसपी मणिकांत मिश्र

बांसफोड़ान चौकी इंजार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी का तबादला कोतवाली रुद्रपुर किया गया है। वहीं कोतवाली काशीपुर में तैनात एसआई चित्रगुप्त को बांसफोड़ान चौकी इंजार्ज बनाया गया है।

प्रभारी चौकी पैगा अनिल कुमार उपाध्याय को थाना आईटीआई भेजा गया है। शिवराजपुर पट्टी चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह देव को थाना सितारगंज भेजा गया है।

कोतवाली बाजपुर में तैनात रमेश चन्द्र बेलवाल को प्रभारी चौकी दोराहा बनाया गया है। प्रभारी चौकी दोराहा सुरेंद्र सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, थाना कुंडा बनाया गया है।

एसएसआई सितारगंज कविन्द्र शर्मा को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, बाजपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा विक्रम सिंह को थाना ट्रांजिट कैम्प भेजा गया है।

थाना कुंडा में तैनात संदीप शर्मा को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी बनाया गया है। प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी होशियार सिंह को प्रभारी चौकी आदश्र कालोनी, रुद्रपुर बनाया गया है। कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई जितेन्द्र खत्री को, प्रभारी चौकी बाजार, रुद्रपुर बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई कुन्दन रौतेला को प्रभारी चौकी पैगा बनाया गया है। एसएसआई द्वितीय कोतवाली रुद्रपुर दीपक कौशिक को प्रभारी चौकी सिसौना (सिडकुल), कोतवाली सितारगंज बनाया गया है।

प्रभारी चौकी सिसौना (सिडकुल), कोतवाली सितारगंज प्रकाश भट्ट को चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, सितारगंज बनाया गया है।

कोतवाली खटीमा में तैनात एसआई जगदीश तिवारी को थाना कुंडा भेजा गया है। कोतवाली खटीमा में तैनात विजेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी गूलरभोज बनाया गया है।

थाना ट्रांजिट कैम्प में तैनात एसआई जगत सिंह शाही को प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई गणेश दत्त भट्ट को थाना ट्रांजिट कैम्प भेजा गया है।

प्रभारी चौकी बरहैनी, बाजपुर महेश कांडपाल को थाना ट्रांजिट कैम्प भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई नरेश सिंह मेहरा को प्रभारी चौकी बरहैनी, बाजपुर बनाया गया है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles