चेकिंग के दौरान ‘तुम बाइक लेकर जाओ, मैं देखती हूं कौन रोकता है’, कहने वाली महिला गिरफ्तार

0
269

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : वाहन चेकिग के दौरान हंगामा करने व पुलिस के साथ अभदता करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला व उसके पति के खिलाफ 11 दिन पहले शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बता दें कि विगत 28 जून 2021 को कोतवाली पुलिस शाहबाद गेट पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मौलवी साहब की जाारत के पास रहने वाला आबिद उर्फ आमिर बाइक से जा रहा था। पुलिस ने उसकी बाइक रोककर उससे कागज मांगे तो उसने बताया कि वह दिल्ली में रहता है। यहां उसकी ससुराल है और यह बाइक उसके ससुरालियों की है। आबिद ने कागज मंगाने के लिए अपनी ससुराल में फोन किया तो कुछ देर बाद स्कूटी पर उसकी पत्नी आई। और पति की बाइक रोकने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। आरोपी महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने लगी और अपने पति से बोली कि तुम बाइक लेकर जाओ, मैं देखती हूं कौन रोकता है।

जिसके बाद भी पुलिस ने उससे कागज दिखाकर बाइक ले जाने को कहा लेकिन कागज न दिखाने पर पुलिस ने उसकी बाइक को सीज कर दिया। पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी मांगी तो उसने देने से मना कर दी। इस पर पुलिस आबिद को सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाने ले जाने के लिए जीप में बैठानने लगी तो भ्ज्ञी महिला पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने लगी। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से बाइक की चाबी लेकर आबिद को छोड़ दिया।

लेकिन घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक चालक आबिद उर्फ आमिर तथा उसकी पत्नी जीनत परवीन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोलने, गाली गलौच, धमकी एवं महामारी अधिनियम के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाल तेजवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का पति आबिद उर्फ आमिर पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here