अपना बच्चा पाने के लिए दे दी जेठानी के बच्चे की बलि, महिला सहित दो गिरफ्तार

0
667

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : थाना आदमपुर पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा कर एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आला ए कत्ल एक अदद लोहे की वलकटी (फर्सा) भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी चन्द्र प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व एवं सीओ हसनपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस ने मासूम बालक की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुला करते हुए एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे ने बताया कि दिनाँक 22.08.2022 रमेश पुत्र स्व. रघुनाथ निवासी ग्राम मलकपुर, आदमपुर जिला अमरोहा ने बताया कि उसका पौने दो साल का पुत्र एस कुमार घर से गायब हो गया है। जिस पर थाने में एफआईआर सं. 178/2022 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर बालक की खेाजबीन शुरु की गई।

दिनाँक 24.08.2022 को ग्राम मलकपुर से सटे ग्राम मरौरा के जंगल बन्दा के बराबर में एक ईख के खेत में कटा हुआ एक पैर व शरीर के कुछ अवशेष मिले। पैर को देखकर रमेश ने अपने बच्चे एस कुमार के पैर होने की पुष्टि की। अंगों को एकत्रित कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। दिनांक 25.08.2022 को रमेश ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र की हत्या प्रेमवती पत्नी कैलाश ने की है। रमेश की तहरीर के आधार पर प्रेमवती का नाम विवेचना में प्रकाश में आया। जिस पर प्रेमवती की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी गई और आज दिनाँक 26.08.2022 को प्रेमवती को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान प्रेमवती ने बताया कि मेरी शादी को 4 वर्ष को गये हैं। मेरे तीन बच्चे हुए और तीनो बच्चे मर गये। तभी मुझे जानकारी हुई कि कालाखेड़ा में एक भगत जी हैं, उनसे मिल लो तो तुम्हारे बच्चे जीवित रहे जाएंगे। मैं अपने पति कैलाश के साथ कालाखेड़ा, थाना हसनपुर के नसीम अली पुत्र नसीमुल्ला से मिली तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे ऊपर गन्दी मसान का रोग है। जिससे बच्चे सूख सूखकर पैदा होने पर या पैदा होने से पहले मर जाते हैं। उन्होंने बकरे की कलेजी को सिर से पैर तक निर्वस्त्र होकर अपने पूरे शरीर पर लगाने को कहा। मैंने अपने पति के साथ गंगा किनारे जाकर ईख के खेत मे निर्वस्त्र होकर पूरे शरीर पर अपने पति से बकरे की कलेजी को मलवाया। कपड़े पहन कर मैं कलेजी को लेकर गंगा मे नहाई और कलेजी को भी गंगा मे बहा दिया।

प्रेमवती ने बताया कि इसके बाद मेरी तबियत ठीक नहीं थी। मैंने पुनः भगत जी सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि तुम आकर मुझसे मिलो। मैं अपने भाई के साथ भगत जी के पास गई। भाई को बाहर भेज दिया तो उन्होंने बताया कि अगर आपको कलेजी शरीर पर मलवाने पर फायदा नहीं हुआ है तो आपको बच्चे की बलि देनी होगी, तभी आपको फायदा होगा। मैंने दिनाँक 22.08.2022 को अपने जेठ रमेश का बच्चा जो करीब पौने दो वर्ष का था और खेलते-खेलते मेरे घर में आ गया। उस समय घर पर केवल मेरी देवरानी सरोज घर पर अपने कमरे में थी। मैंने उसके कमरे की बाहर से कुन्डी लगा दी और बच्चे को अपने कमरे मे ले गई और उसका गला दबाकर मार दिया और अपने घर में रखे कपड़ों में लपेटकर तथा घर मे रखे वलकटी (फर्सा) को कट्टे मे रखकर अपने विटैला के पास ईख के खेत में ले गई। वहीं पर योजना के तहत पहले से भगत जी मिले। तभी हम दोनों लोग ईख के खेत में चले गये। भगत जी ने कहा की इसका बांया पैर काटो। तभी मैंने बच्चे का पैर वलकटी से काट दिया, जो खून निकला तो भगत जी ने कहा की इसको पीओ। मुझसे पिया नहीं गया तो उन्होंने कहा कि माथे पर लगाओ। तभी मैंने खून को माथे पर लगा लिया और कटी टांग को कपड़े में लपेटकर वहीं ईख मे रख दिया। बच्चे की लाश को सेही की बनी बिल में रख दिया। भगत जी वहा से चले गये और मैं ईख से निकलकर अपने विटैले पर आई। वहां से उपलों के बीच में वलकटी को कट्टे में छिपाकर अपने घर आ गई।

अभियुक्ता प्रेमवती के बयान के आधार पर भगत जी उर्फ नसीम अली पुत्र नसीमुल्ला निवासी ग्राम कालाखेड़ा, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा इसका ईलाज करने व ताबीज व शरीर पर कलेजी मलने व फायदा न होने पर बलि देने की बात बतायी और बच्चे की बलि मैंने अपने सामने प्रेमवती से दिलवाकर मैं अपने घर चला आया। उपरोक्त घटना में बच्चे का शव बरामद होने व वादी मुकदमा द्वारा दी गई लिखित तहरीर पर प्रेमवती द्वारा हत्या करने पर धारा 302/201 की वृद्धि तथा प्रेमवती व भगत जी की गिरफ्तारी होने पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 34/120बी आईपीसी की वृद्धि की गई

पुलिस टीम में आदमपुर थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, एसआई पुष्पेन्द्र राठी, संदीप बालियान, योगेन्द्र मलिक, कां. लोकेन्द्र बालियान, बोबी मलिक, मानवेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र कुमार, लिटिल मलिक तथा रूबी शामिल थे।