दो युवतियों की फर्जी आईडी बनाकर भेजे अभद्र मैसेज, लोगों के आ रहे कॉल

0
589

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी दो बहनों की इन्सटाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके जरिये लोगों को अभद्र मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। युवक की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पशुपति विहार, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति इन्स्टाग्राम पर उसकी बड़ी बहन की फेक आईडी बनाकर लोगों को अभद्र मैसेज कर रहा था तथा बहन की फोटो लगा रखी थी। बाद में छोटी बहन के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों को अभद्र मैसेज कर रहा था। उसके बाद उसने फेक आईडी का नाम परिवर्तित कर दिया।

युवक ने बताया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति जिन व्यक्तियों को अभद्र मैसेज भेज रहा है, वह उसकी बहनों को बार-2 फोन कर रहे हैं। जिससे उसकी व उसकी बहनों की समाज में प्रतिष्ठा में आंच आ रही है तथा उसे व उसकी बहनों को कोई भी किसी प्रकार की क्षति की संभावना बनी हुई है। युवक ने पुलिस से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

युवक की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 66सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here