दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक देकर प्रेमी से रचाया ब्याह, न घर की रही न घाट की

0
950
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

two daughters mother हल्द्वानी (महानाद) : एक महिला ने अपने दूसरे पति के खिलाफ धोखा देकर शादी करने और उसके पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

हल्द्वानी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नोएडा स्थित 1 आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करती थी। उसकी दो बेटियां हैं। वह नोएडा में ही फ्लैट लेकर अपनी बेटियों के साथ रह रही थी। इसी दौरान उसे अपने साथ काम करने वाले पंकज मदान नाम के व्यक्ति से प्यार हो गया। पंकज भी पहले से शादीशुदा था। पंकज ने उससे कहा कि तुम अपने पति से तलाक ले लो मैं अपनी पत्नी को तलाक दे दूंगा ओर फिर हम शादी कर लेंगे।

महिला ने बताया कि उसने पंकज की बातों में आकर वर्ष 2018 में अपने पति को तलाक दे दिया और पंकज मदान ने गाजियाबाद के एक मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भर कर उससे शादी कर ली। जिसके बाद उसने अपने मायके हलद्वानी में शादी का रिसेप्शन दिया। महिला ने बताया कि पिछले 5 सालों से वे दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। उसके पति ने उसके पैसों के अलावा क्रेडिट कार्ड, एटीएम आदि सब पर कब्जा जमा लिया। फिर उसे पता चला कि उसके पति ने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है। उसने उसके पैसों के लालच में उससे झूठी शादी की है। पिछले पांच सालों में उसके पति पंकज मदान ने उसके पैसों के जरिए अपने सारे कर्ज चुका दिये। अपना नया मकान बना लिया और अभी भी उसके क्रेडिट कार्ड और एटीएम पर कब्जा जमा रखा है और अब उसे अपने घर से निकाल कर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पर पंकज मदान के खिलाफ आईपीसी की धारा 417/506 (धाखाधड़ी और धमकी देना) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।