पार्किंग में आपस में भिड़े दो गुट, जमकर हुई मारपीट

0
435

बाजपुर (महानाद) : तहसील पार्किंग गेट के पास दो गुट आपस में भिड़ गये और आपस में जमकर मारपीट की। उक्त लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता तथा धक्कामुक्की की और वहां से फरार हो गये। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

एसएसआई विनोद फर्त्याल ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 24-6-2024 की देर सांय दो गुटो के बीच विवाद की जांच करने पर पाया गया कि नवदीप सिंह उर्फ नवी पुत्र मोहन सिंह निवासी बुढानपुर थाना स्वार जिला रामपुर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बाजपुर जिला उधम सिंहनगर और बाजपुर का सरेआम बाजार में आपस में पूर्व के छात्र संघ के चुनाव के दौरान हुए विवाद से सम्बन्धित है। पूर्व के विवाद को लेकर दोनों का झगड़ा व काफी मारपीट हो गयी थी, फिर लोगो के बीच बचाव करने पर एक दूसरे से बदला लेने के लिए दोनों पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कराने लड़ाई झगड़ा व समाज के लोगो में भय व्याप्त करने व अपना बर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से अपने-अपने पक्ष के लोगों को बाजपुर में बुला लिया।

विनोद फर्त्याल ने बताया कि ये लोग तहसील पार्किंग गेट के पास सड़क पर एकत्र हुए नवदीप सिंह उर्फ नवी की ओर से गुरविंदर सिंह भट्टी उर्फ गिन्दर पुत्र बुआं सिंह निवासी महोली जंगल, बाजपुर जिला उधम सिंह नगर, फैज निवासी नन्दपुर नरकाटोपा, सावी, नवंच तथा 8-10 अन्य आये तथा प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ पुत्र तरसेम सिंह निवासी ग्राम धरमपुर उत्तरी, थाना स्वार, जिला रामपुर की ओर से मन्दीप खैरा, अजीत,कौशल व लक्की सन्धू तथा 6-7 अन्य लोग आये। दोनो गुटों के मध्य अत्यधिक मारपीट होनी शुरू हो गयी।

विनोद फर्त्याल ने बताया कि शान्ति एवं कानून ब्यवस्था बनाने के लिए जब पुलिस द्वारा बीच बचाव किया जा रहा था तो दोनो पक्षों के लोगों द्वारा पुलिस के साथ भी अभद्रता तथा धक्का मुक्की कर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। फिर अधिक पुलिस बल एकत्र होता देख व पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग करने पर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए तितर बितर हो गये।

उन्होंने बताया कि इनके कृत्य से रोड पर चलने वाला ट्रेफिक तथा व्यापारियों का व्यपार भी प्रभावित हुआ है और लोगो मे भय की भावना उत्पन हुयी है तथा यह भी जाँच में संज्ञान में आया है कि दोनों पक्षों में पूर्व से छात्र संघ चुनाव व अपने अपने पक्ष के लोगों का वर्चस्व को बढ़ाने को लेकर पूर्व में भी विवाद होने पाये गये है तथा इनके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।

पुलिस ने 10 नामजद तथा 8-10 अज्ञात लोगों खिलाफ धारा 147/86/323/332/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं। मामले की जांच चौकी प्रभारी दौराहा एसआई सुरेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here