काशीपुर : चावल से लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी, चालक हए फरार

0
309

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चावल से लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी हैं वहीं, पुलिस को देखकर दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों के चालक ट्रैक्टर ट्रालियां छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर चावल के बारे में जांच की। चावल के सरकारी होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

बता दें कि विगत काफी समय से कोतवाली पुलिस को सूचना मिल रही थी कि काशीपुर से सरकारी खाद्यान्न ले जाकर महुआखेड़ागंज स्थित एक राइस मिल में बेचा जा रहा है। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने दो बार खाद्यान्न से लदे वाहनों का पीछा किया लेकिन रात के अंधेरे के चलते पुलिस को सफलता नहीं मिली। एक बार फिर पुलिस को सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर ट्रालियों से चावल निजी राइस मिल ले जाया जा रहा है। माल लादने से पहले सरकारी वारदाना भी बदल दिया गया है।

सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने दोनों वाहनों का पीछा किया। शक होने पर दोनों चालक ट्रालियों को मंडी समिति में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लेकर कुंडा थाने में खड़े करा दिए। सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार, वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक आशुतोष भट्ट और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एआरओ विनोद तिवारी ने बताया कि अभी किसी भी व्यक्ति ने माल को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

उधर, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।