जसपुर के दो युवक मुरादाबाद में गिरफ्तार

0
1603

मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस ने यूपी के खेतों से किसानों के इंजन चोरी करके उन्हें उत्तराखंड में ले जाकर बेचने का काम करने वाले गैंग का खुलासा कर जसपुर के रामनगर वन के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने युवकों के पास से चोरी के इंजनों से भरे हुए छोटा हाथी को बरामद कर सीज कर दिया।

एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा और सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मानपुर दत्त गांव निवासी अनूप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके खेत पर सिंचाई के लिए रखे गए इंजन को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। अनूप सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एुआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी थी। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने छोटा हाथी में भरकर ले जाए जा रहे चोरी के 4 इंजन बरामद कर शहाबुद्दीन पुत्र नन्हें तथा सद्दाम उर्फ बबलू पुत्र यामीन अलवी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरोह का मास्टरमाइंड शिवम मौके से भागने में कामयाब हो गया। उक्त शिवम भी रामनगर वन का ही रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here