उधम सिंह नगर : डीएम ने किये राजस्व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर

0
1864
तबादले

रुद्रपुर (महानाद) : डीएम युगल किशोर पंत ने वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम-2017 के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद के भूलेख अधिष्ठान के कार्मिकों के स्थानांतरण आदेश पारित किये है।

राजस्व उप निरीक्षक राजीव कुमार को काशीपुर से गदरपुर, लक्ष्मण सिंह जंगपांगी को रुद्रपुर से बाजपुर, मोहन सिंह रावत को रुद्रपुर से बाजपुर, फरहाना तबस्सुम को बाजपुर से जसपुर, दलजीत सिंह को किच्छा से रुद्रपुर भेजा गया है।

कुलवीर सिंह को काशीपुर से खटीमा, नवीन कुमार को जसपुर से खटीमा, सुशील कुमार जुनेजा को जसपुर से रुद्रपुर, नितिन कुमार को किच्छा से बाजपुर, बीना मियान को जसपुर से सम्बद्धता समाप्त करते हुये जसपुर, दीपक सिंह को जसपुर से नानकमत्ता भेजा गया है।

राजस्व निरीक्षक महेश चन्द्र चौहान को किच्छा से जसपुर, राजस्व कानूनगो हेमराज सिंह चौहान को जसपुर से खटीमा भेजा गया है।

डीएम ने कहा है कि उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अधीनस्थ स्थानान्तरित कार्मिक को बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा के नवीन स्थानान्तरित तहसील पर तीन दिन के भीतर अपनी योगदान आख्या दिये जाने हेतु कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here