शर्मनाक : नहीं चुका पाया कर्ज तो कर्जदारों के हवाले कर दी पत्नी

0
1508

जयपुर (महानाद) : जयपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कर्ज चुकाने में नाकामयाब पति ने कर्ज के एवज में अपनी पत्नी को कर्जदारों को ही सौंप दिया। पति कीहरकतें इतने पर ही नहीं रुकीं। उसने अपनी पत्नी को अपने बड़े भाई और बहनोई के हवाले भी कर दिया। जिन्होंने उसके साथ रेप किया। यही नहीं रेप का विरोध करने और घर छोड़ने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में अपने पति, जेठ और ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसएचओ झोटवाड़ा घनश्याम सिंह राठौड़ को सौंपी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी एक 39 वर्षीय महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति कोई काम काज नहीं करता है। वह शराब पीने का आदी है। उसके नौकरी करने के कहने पर वह उसे लेकर बीकानेर आ गया और थोड़े दिन ज्वैलर का काम किया लेकिन फिर काम पर जाना बंद कर दिया और रात-दिन शराब पीने लगा। जिस कारण उसे पर कई लोगों का कर्जा हो गया। जिस पर कर्जदार अपने पैसे वापिस लेने के लिए घर पर आने लगे। उक्त लोग उस पर गंदी नजर डालने लगे और उसके पति से कहा कि यदि तू हमारा कर्ज नहीं चुका सकता तो हम तेरी पत्नी से कर्जा वसूल लेंगे। जिस पर उसके पति ने अपना उधार चुकाने के लिए उसे कर्जदारों के हवालेकर दिया जिन्होंने उसके साथ रेप किया।

महिला का आरोप है कि एक दिन उसका पति उसके जेठ को लेकर घर आया और शराब पीने के बाद कि ये मेरा आखिरी कर्जदार है और ये मुझसे अपने 1.50 लाख रुपए मांग रहा है। इसके बाद उसके पति ने उस पर अपने बड़े भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जिसके बाद उसके जेठ ने उसके साथ जबरन रेप किया। महिला का आरोप है कि अगले दिन उसका जेठ दोबारा घर आकर उस पर फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। रोज-रोज कर्जदारों द्वारा रेप किये जाने से परेशान होने पर उसने पति का विरोध किया तो उसका पति उसे बीकानेर से जयपुर लेकर आ गया।

महिला ने बताया कि जयपुर आकर उसके पति ने अपने झोटवाड़ा निवासी बहनोई से भी कर्जा ले लिया। और एक दिन उसके घर आए उसके ननदोई ने उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसके विरोध कर शोर मचाने की बात कहने पर वह वहां से चला गया।

महिला ने बताया कि अगले दिन उसका ननदोई शराब के नशे में पति को लेकर घर आया और मांफी मांगते हुए साथ में लाई कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। नशे की हालत में उसके ननदोई ने उसके साथ रेप किया। पति की हरकतों से परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया। लेकिन उसका पति वहां भी आ गया और उसके साथ मारपीट की।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here