कप्तान मंजूनाथ टिसी के नेतृत्व में अपराधियों पर कहर बनकर टूटी उधम सिंह नगर पुलिस

0
803

रुद्रपुर (महानाद) : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टिसी के नेतृत्व में उधम सिंह नगर पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है।

अब तक की कार्यवाही का विवरण –

– अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब में 80 मुकदमे पंजीकृत कर 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 2800 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई।

– अवैध शस्त्र कार्यवाही में 19 मुकदमे पंजीकृत कर 16 चाकुओं, 03 तमंचों व 03 कारतूसों के साथ 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

– अवैध मादक पदार्थाे की कार्यवाही में अब तक 03 अभियोग पंजीकृत कर 1002 ग्राम चरस, स्मैक 16 ग्राम व 332 कैप्सूल/इंजेक्शन तथा 03 अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई।

– लाइसेंसी शस्त्र जमा की कार्यवाही में अब तक लगभग 3500 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए, कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।

– निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 225 मामलों में 1824 व्यक्तियों के चालान किए गए तथा कुल 28 व्यक्ति पाबंद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here