सहायक समीक्षा अधिकारी पदों की भर्ती से जुड़ा अपडेट जारी…

0
152

UKSSSC Update: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ा अपडेट है। आयोग ने स्नातक स्तरीय भर्ती के तहत सहायक समीक्षा अधिकारी पदों की भर्ती से जुड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि आयोग की ओर से भर्ती के लिए टंकण परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। साथ ही इस टंकण परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है। आइए जानते है ये परीक्षा कब और कहां होगी।

मिली जानकारी के अनुसार स्नातक स्तरीय पुर्न परीक्षा के तहत होने वाली सहायक समीक्षा अधिकारी पदों की टंकण परीक्षा व कंप्यूटर तकनीकी ज्ञान परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आयोग की ये परीक्षा 27 सितंबर को डीडी कॉलेज निंबूवाला गढ़ी कैंट में होगी। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। साथ ही इसके एडमिट कार्ड  जारी कर दिए गए है।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, फोटोयुक्त पहचानपत्र मूल रूप में साथ ले जाना होगा। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी अपने साथ की-बोर्ड ले जा सकते हैं, लेकिन उसमें हिंदी के अक्षर नहीं लिखे होने चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने नौ जुलाई को कई पदों पर भर्ती के लिए स्नातक स्तरीय पुर्न परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में करीब 41 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। 442 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख, 49 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से करीब 61 हजार परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मलित हुए। 12 दिनों के भीतर ही स्नातक स्तरीय 916 पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। इसके लिए 21 जुलाई को अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। इस साल 16 अगस्त से 13 सितंबर के बीच आयोग कार्यालय में अभिलेख सत्यापन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here