उत्तराखंड : इन बागियों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों की परेशानी

0
333

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : टिकट कटे तो भाजपा-कांग्रेस के कई नेता बागी हो गये। निर्दल के तौर पर ताल ठोक कर इन बागिायों ने दिग्गजों की परेशानी बढ़ा दी है। जहां भाजपा के 16 तो कांग्रेस के12 बागियों ने निर्दल के तौर पर अपने-अपने नामांकन कर दिये हैं।
जहां कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत पहले रामनगर से चुनाव लड़ना चाहते थे और वहां बागियों के तेवर देख वे लालकुआं शिफ्ट हुए तो वहां से पार्टी की प्रत्याशी बनाई गई संध्या डालाकोटी ने टिकट कटने पर निर्दल के तौर पर अपना नामांकन कर दिया। वहीं भाजपा से पवन चौहान और कुंदन सिंह मेहता बागी हो गये हैं।
उधर, ऋषिकेश से कांग्रेस के पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण तो भाजपा से उषा रावत बागी हो गये हैं। रुद्रप्रयाग से कांग्रेस के पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी भी बगावत का झंडा बुलंद कर चुके हैं। रामनगर से पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट मिलने से नाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने निर्दल के तौर पर ताल ठोक दी है।
वहीं, रुद्रपुर से वर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपना टिकट कटने के बाद भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के सामने निर्दल के तौर पर संग्राम छेड़ दिया है। किच्छा सीट से राजेश शुक्ला को दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर अजय तिवारी बागी हो गये हैं तो कांग्रेस से तिलकराज बेहड़ को टिकट मिलने पर हरीश पनेरू बागी हो गये हैं।
उधर, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के डोईवाला से चुनाव न लड़ने के एलान के बाद भाजपा के 3 नेताओं जितेंद्र नेगी, सुभाष भट्ट, और सौरभ थपलियाल ने अधिकृत प्रत्याशी के सामने निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक दी है। भीमताल से भाजपा के लाखन सिंह नेगी और मनोज साह ने बगावती बिगुल फूंक दिया है।
रानीखेत से भाजपा के दीपक करगेती तो बागेश्वर से कांग्रेस के भैरवनाथ ने बगावत कर दी है। सहसपुर से कांग्रेस के अकील अहमद तो धर्मपुर सीट से भाजपा के वीर सिंह पंवार तो देहरादून कैंट से भाजपा के दिनेश रावत तो कांग्रेस के चरणजीत कौशल बागी हो गये हैं।
राजपुर विधानसभा से कांग्रेस के संजय कन्नौजिया तो रायपुर से कांग्रेस के सूरत सिंह नेगी ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है।
हरिद्वार के ज्वालापुर से कांग्रेस के एसपी सिंह, रानीपुर सीट से भाजपा के इंशात तेजीयान तो पिरान कलियर से भाजपा के जयभगवान सैनी ने बगावत कर दी है।
टिहरी के घनसाली से कांग्रेस के भीम लाल आर्य, भाजपा के सोहन लाल चांडेलवाल और दर्शनलाल तो धनौल्टी से भाजपा के पूर्व विधायक महावीर रांगड़ बागी हो गये हैं।
उधर, कोटद्वार से रितु खंडूरी को प्रत्याशी बनाये जाने से भाजपा के धीरेंद्र चौहान बागी हो गये हैं।
चमोली के कर्णप्रयाग से भाजपा के टीका प्रसाद मैैखुरी ने संग्राम छेड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here