उत्तराखंडः इन जिलों में 18 सितम्बर को एक दिन का अवकाश घोषित, आदेश जारी…

0
571

उत्तराखंड में देहरादून और उत्तरकाशी के कई क्षेत्रों में छुट्टी का आदेश जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि 18 सितम्बर को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। ये अवकाश हनोल स्थित महासू मंदिर एवं दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागरा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व पर घोषित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को हनोल मंदिर और 19 सितंबर को चलदा महाराज दसऊ में जांगड़ा देवनायणी राजकीय मेला पर्व के आयोजन को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून के द्वारा विकासखण्ड कालसी व चकराता और मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी ने विकासखण्ड पुरोला और मोरी क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 18 सितम्बर को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि “जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में इस साल 18-19 सितंबर को महासू देवता के मंदिरों में जागड़ा पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व के जागरण में हजारों की संख्या में हिमाचल, उत्तराखंड व अन्य पड़ोसी राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। महासू देवता के मंदिरों में इस पर्व के लिए खास तैयारियां की जा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here