उत्तराखंड रोडवेज की यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

0
272

Uttarakhand News देहरादून (महानाद) : दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हुई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए है। घायलों का उपचार चल रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली के लिए निकली रोडवेज की वाल्वो बस मुजफ्फरनगर के खतौली में रात डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हुई है। इस दौरान बस नहर में गिरने से बाल-बाल बची। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक और परिचालक गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद पीछे से आ रही दूसरी वाल्वो से दिल्‍ली भेजा गया है।