पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में उत्तराखंड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने जसपुर नगर पालिका परिषद का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आज सोमवार को अचानक नगर पालिका परिषद जसपुर में पहुंचे उत्तराखंड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर पालिका परिषद स्थित प्रत्येक कक्ष एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। भट्ट ने नगर पालिका के अभिलेखों के रख रखाव एवं सुरक्षा को बेपरवाह बताते हुए नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से रखें। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों से सभी विभागों की फ़ाइलें और रजिस्टर मंगा कर बारीकी से जांच की।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद जसपुर में कागजी दस्तावेज का रख रखाव ठीक प्रकार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने ईओ शाहिद अली को 30 दिन का अल्टीमेटम देकर कहा कि 30 दिन के बाद वह कभी भी पुनः निरीक्षण कर सकते हैं।
इस दौरान भट्ट ने एसडीएम गौरव चटवाल के पेशकार प्रकाश सिंह द्वारा लाई गई सूचना पत्रावली पर नाराजगी पेश की। उन्होंने कहा कि कार्य अधूरा है और पत्रावली में प्रत्येक वर्ष के बाद कई पेज बिना कार्य छोड़े जा रहे हैं। उन्होंने इसका कारण पूछा तो एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी इसका कारण नहीं बता पाए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय से प्राप्त रजिस्टर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई करने को कहा।
इसी बीच ‘महानाद’ संवाददाता पराग अग्रवाल ने एक मुक्त भोगी का सूचना का अधिकार पत्र उनके सम्मुख रखा जिसको लेकर उन्होंने ईओ शाहिद अली से तुरंत कार्यवाही को कहा।
निरीक्षण के समय सीओ वंदना वर्मा, एसएसआई अनिल जोशी, ईओ शाहिद अली, सुमित कुमार, कपिल कुमार, राम रतन सिंह, अनिल कुमार, कमल कुमार, पराग अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने दूरभाष पर बताया कि नगर पालिका में रखे अभिलेखों का रखरखाव ठीक नहीं पाया गया एवं एसडीएम कार्यालय से प्राप्त सूचना रजिस्टर में कोई सूचना संतुष्टिपूर्वक दर्ज नहीं है। जांच को कहा है। कार्यवाही होगी।