उत्तराखंडः आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से होगी ये भर्ती, कवायद जारी…

0
219

उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है की उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक और परिचालक के पदों पर जल्द भर्ती होगी। ये भर्ती आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से होगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज में 162 ड्राइवर और कंडक्टरों की भर्ती होने वाली है।बताया जा रहा है कि यह भर्ती आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से करवाई जाएगी। एजेंसी के चयन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद 57 ड्राइवर और 105 कंडक्टर रखे जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में एजेंसी से और डिमांड की जाएगी।अब तक जिस एजेंसी को यह जिम्मा दिया गया था, उसका अनुबंध समाप्त हो गया है। इसलिए रोडवेज ने नई एजेंसी के साथ अनुबंध के लिए निविदा निकाली है।

गौरतलब है कि रोडवेज में सीधी भर्ती पर 2016 से रोक है। हर साल कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, लेकिन रोक के कारण उनकी जगह नई नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी ड्राइवर- कंडक्टरों की कमी से हो रही है। इसका सीधा असर बसों के संचालन पर पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here