गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं। ऐसे में आज माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गयी है। उत्तरकाशी में माँ गंगा के मायके मुखीमठ मुखबा से हजारों श्रद्धालुओं और आर्मी के बेंड के साथ माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना सुबह से ही मुखबा रावल तीर्थ पुरोहित और ग्रामीण माँ की बिदाई के लिए तैयारियां में जुटे थे ग्रामीण माँ गंगा को बेटी की तरह विदा करते है।
आज माँ का रात्रि निवास भैरव घाटी भैरव मंदिर में होगा और कल सुबह माँ गंगा की उत्सव डोली भैरव घाटी से श्रद्धालुओं के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। और कल ठीक 12 बजकर 35 मिनट पर पूजा अर्चना के साथ अक्षय तृतीया के पर्व गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।
I do trust all the ideas you have introduced to your post. They’re very convincing and will certainly work. Still, the posts are too quick for beginners. Could you please extend them a bit from subsequent time? Thank you for the post.