विकास जिंदल बने केजीसीसीआई के नए अध्यक्ष

0
124

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) की वार्षिक जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विकास जिंदल को चैम्बर का नया अध्यक्ष चयनित किया गया।

एजीएम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंच से अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने चैम्बर की गतिविधियों के मद्देनजर उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव व्यक्त किये। सभी ने नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग की गारंटी के साथ उनका स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर के बीच उद्योग जगत को उद्योगों के संचालन के लिए जो भी दिक्कतें आईं थीं। उन सभी दिक्कतों का सफलतापूर्वक समाधान करने के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बंसल और उनकी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस दौरान उद्यमी और भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने कहा कि आने वाली पेशी की जिम्मेदारी है कि चैम्बर की उन्नति को और आगे बढ़ाए। उन्होंने चैम्बर के पदाधिकारियों से मीटिंग का समय ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं चैम्बर का सदस्य पहले हूँ बाकी बाद में हूँ।

इस दौरान चैम्बर के नए अध्यक्ष विकास जिंदल ने कहा कि प्रदेश को पहली पुष्कर सिंह धामी के रूप में एक युवा और जुझारू मुख्यमंत्री मिला है। उनसे चौम्बर को अपेक्षा है कि उद्योगों के लिए बिजली की निर्बाध गति से आपूर्ति हो, साथ ही रेल मार्ग, सड़क मार्ग के साथ ही वायुमार्ग का स्ट्रक्चर बेहतर मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम काफी लंबे समय से लागू है लेकिन क्रियान्वयन में नहीं है। हमे अपेक्षा है कि नई सरकार सिंगल विण्डो सिस्टम में उद्योगों को शामिल करें। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीडीजीए और बायोडायवर्सिटी के नाम पर अतिरिक्त अव्यवहारिक कर उद्योगों पर थोपे जाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपेक्षा जताई कि राज्य सरकार से हस्तक्षेप करके इस अतिरिक्त कर को पूरी तरह से समाप्त करे। वही उद्योगों को नक्शे पास कराने के लिए उसके कारण शुल्क देना पड़ रहा है जिसे समाप्त किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here