थला- भ्याणी- मुनड़ा सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया चक्का जाम

0
590

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चक्का जाम किया।

मुख्य मार्ग रामनगर-मरचुला डोटियाल के बीचोंबीच थला से एक लिंक रोड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई है। जो सन 2012 में बनकर तैयार हो गई थी। 2012 से 2017 तक सड़क की मरम्मत और पैच वर्क का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया गया लेकिन 2017 के बाद से आज तक सड़क के गड्ढों तक को नहीं भरवाया गया। जिसकी वजह से सड़क बदहाली के उस चरम तक पहुंच गई है जिसमें पैदल चलना भी दूभर हो गया है, जिसकी वजह से सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सड़क के मरम्मत कार्य के लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन आज तक उनकी तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई न किसी तरीके का कोई कार्य किया गया। सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं और सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है, जिससे आक्रोशित होकर आज क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग ‘रामनगर-मरचूला-डोटियाल’ पर जमकर प्रदर्शन किया और घंटो चक्का जाम किया जिसकी वजह से आने जाने वाले यात्रियों को घंटों दिक्कत का सामना करना पड़ा।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और जनप्रतिनिधि नारायण सिंह रावत, प्रदेश महासचिव (पूर्व सैनिक कल्याण उत्तराखंड ) घनानंद शर्मा, राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह, ग्राम प्रधान भ्याड़ी भगत सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से इस सड़क की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया जाता। लेकिन अब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे चुका है। विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा, अगर सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो वे 5 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आना लगभग तय माना जा रहा है, के सामने प्रदर्शन करेंगे व उनका विरोध करेंगे।

उधर घंटों जाम के बाद एसडीएम सल्ट गौरव पांडे ने मौके पर पहुंचकर जनता को आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाना है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर इस सड़क का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यकारी अभियंताओं द्वारा संयुक्त रुप से करवा कर एक संयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार करवा कर तुरंत सड़क को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि राज्य सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग को धन तुरंत आवंटित कराया जा सके और सड़क जल्द से जल्द बनाई जा सके।

उधर, जनप्रतिनिधि नारायण सिंह और घनानंद शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा 2 दिन के अंदर इस सड़क का निरीक्षण नहीं करवाया गया तो वह 5 सितंबर को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।

प्रदर्शन और चक्का जाम करने वालों में नारायण सिंह रावत ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य), घनानंद शर्मा (प्रदेश महासचिव पूर्व सैनिक कल्याण उत्तराखंड), मोहन सिंह (राज्य आंदोलनकारी), ग्राम प्रधान भ्याड़ी भगत सिंह, ग्राम प्रधान मुनड़ा मनोज नेगी,ग्राम प्रधान कोट जसपुर प्रकाश चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्नू भारद्वाज सहित दर्जनों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।