वायरल वीडियो पर दीपक बाली का पलटवार: आधा सच है, आधा झूठ, दो दिन बाद करूंगा पर्दे के पीछे के खिलाड़ी को बेनकाब, देखें वीडियो

0
300

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जिला बनाने को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आज आप नेता दीपक बाली ने सफाई देते हुए विपक्षियों पर आधा सच बोलने का आरोप लगाया।

रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दीपक बाली ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गये हैं और सच को झूठ बनाकर जनता के सामने पेश कर रहे हैं।

दीपक बाली ने विपक्ष पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कहा कि ये जिस समय का वीडियो है उस समय भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बयान दिया था कि जिले की मांग जनता की मांग नहीं है। बल्कि कुछ वकीलों की मांग है। इसलिए जो चाहे कह दो जिला तो बनना है नहीं। इसको लेकर मैं पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहा था। लेकिन भाजपा विधायक के पर्दे के पीछे काम करने वाले व्यक्ति ने उस वीडियो के साथा छेड़छाड़ कर ऐसा दिखाया जैसे यह बात मैं कह रहा हूं।

बाली ने कहा कि मैं विपक्ष के हमलों से डरने वाला नहीं हूं। दो दिन बाद मैं पर्दे के पीछे ऐसा घटिया काम करने वाले व्यक्ति को बेनकाब करूंगा। और उसका नाम भी बताऊंगा।

दीपक बाली ने कहा कि इस वायरल वीडियो को एक ऐसे व्यक्ति द्वारा फिर से वायरल किया गया जो पिछले बीस वर्षों से इस शहर में गंदी और घटिया राजनीति का परिचायक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े इस व्यक्ति की हकीकत यह है कि इसने अपने ही परिवार की एक विधवा बहू की जायदाद हड़पने का षडयंत्र रचा है।

वहीं विधायक हरभजन सिंह चीमा पर भी तीखा हमला करते हुए दीपक बाली ने कहा कि बीस वर्षों से शहर को विनाश की कगार पर पहुंचाने के बाद वह इस शहर की साफ सुथरी राजनीति का स्तर गिरा रहे हैं।

कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा को भी उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंनेइस शहर के लोगों को और कांग्रेस के ही पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाकर अपने पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह को प्रत्याशी के रूप में थोप दिया है मगर इस शहर की जनता जानती है कि सांसद और विधायक रहते हुए न तो के सी सिंह बाबा ने अपने कार्यकाल में शहर का विकास किया और ना ही हरभजन सिंह चीमा ने ।

देखिये आप नेता दीपक बाली ने क्या कहा –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here